कुदरत के ‘वज्रपात’ से हुई मौतों पर अब सियासत, अमित शाह के ट्वीट पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी: राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रविवार शाम को आकाशीय बिजली ने ढहाया कहर, बिजली गिरने से हुई मौतों के मामले में अब सियासत भी तेज, आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर संवेदना जताने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट चर्चा में, अमित शाह ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के मामले में तो जताई संवेदना, अपने ट्वीट में राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के मामले का नहीं किया जिक्र, अब प्रदेश कांग्रेस ने अमित शाह के ट्वीट पर जताई कड़ी आपत्ति, प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने अमित शाह के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा – राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 20 से ज्यादा के लोगों की गई जान, लेकिन देश के गृहमंत्री को केवल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का हादसा ही है याद, राज्य की गहलोत सरकार ने आकाशीय बिजली गिरने से मरे लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी कराई है उपलब्ध, लेकिन देश के गृहमंत्री राजस्थान के लोगों को सहायता तो दूर की बात ट्विटर पर संवेदना के लिए कुछ शब्द भी नहीं लिख सके?, प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी की गई निंदाट्वीट में लिखा- ‘आप देश के गृहमंत्री हैं अतः राज्यों के प्रति आप में सर्व समानता का होना चाहिए भाव, किंतु आप माननीय संवेदना में भी माइलेज की ढूंढते हैं सियासत , प्राकृतिक आपदा के वज्रपात से राजस्थान में भी हुई है भारी जनहानि, लेकिन उसकी चिंता आपको तब होगी जब आप अगली बार भाजपा के लिए वोट मांगने आएंगे’ रविवार शाम को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जयपुर, कोटा और धौलपुर में 20 से ज्यादा लोगों की हुई है मौत, इस पर PMO की ओर से किया गया है ट्वीट
RELATED ARTICLES