’31 जुलाई से होगा विधानसभा सत्र!’ : विधानसभा सत्र बुलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भेजा दूसरा प्रस्ताव, शनिवार देर रात भेजा गया दूसरा प्रस्ताव, अब 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने का नया प्रस्ताव भेजा गया राज्यपाल को, दूसरे प्रस्ताव में कोरोना पर विशेष चर्चा करने और कोरोना से सम्बंधित छह बिल पेश करने के लिए सत्र बुलाने की बताई गई है जरूरत, पॉलिटॉक्स की खबर पर फिर लगी मुहर, दूसरे प्रस्ताव में भी नहीं है बहुमत साबित करने का कोई जिक्र, पॉलिटॉक्स ने तीन दिन पहले ही बता दिया था ‘नहीं होगा फ्लोर टेस्ट बल्कि जनता के हित से जुड़ा बिल किया जाएगा पेश’

Rajasthan Ashok Gehlot Sachin Pilot Raj Bhavan2 1042x600
Rajasthan Ashok Gehlot Sachin Pilot Raj Bhavan2 1042x600
Google search engine