टोंक की निवाई नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव मामले में अब एनसीपी ने जारी किया व्हिप: निवाई नगर पालिका चुनाव का अब रोचक हुआ मामला, पालिका चुनाव में एनसीपी ने मारी थी बाजी, 35 में से 17 वार्डों में पर जीते एनसीपी प्रत्याशी, एक सीट की कमी के चलते नहीं बन पाया एनसीपी का बोर्ड, ऐसे में सभी 17 पार्षदों ने कल शाम ले ली बीजेपी की सदस्यता, आज पूर्व नगर पालिका चैयरमैन रह चुकीं हिना इसरानी ने भरा बीजेपी से चैयरमैन के लिए पर्चा, लेकिन अब मामले में आया फिर नया रोचक मोड़, अब एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत ने जारी किया व्हिप, भाजपा के समर्थन में वोट नहीं देने को लेकर जारी किया व्हिप, एनसीपी से जीत कर आए सभी 17 प्रत्याशियों के लिए जारी किया व्हिप

Img 20210202 Wa0191
Img 20210202 Wa0191
Google search engine