अभी उचित समय नहीं…, करिये इंतजार- बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले शिवपाल, छोड़ा सस्पेंस: उत्तरप्रदेश की सियसत में उथलपुथल तेज, बुधवार को लखनऊ पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव के चाचा ने विधानसभा पहुंचे शपथ की ग्रहण, इसके बाद शिवपाल ने की थी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात, मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में होने लगी चर्चा, अब शिवपाल यादव बीजेपी एक दामन थाम, जाएंगे राज्यसभा, तो वहीं इन अटकलों के बीच गुरूवार को लखनऊ में एक निजी स्‍कूल के वार्षिकोत्‍सव में मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले शिवपाल- ‘अभी कुछ नहीं है, जब भी कोई निर्णय लेंगे तो बताएंगे, अभी उचित समय नहीं है, उचित समय का इंतजार करिए, सबको बताया जाएगा,’ आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिवपाल यादव के बीच करीब 20 मिनट तक हुई थी मुलाकात

अभी उचित समय नहीं..., करिये इंतजार
अभी उचित समय नहीं..., करिये इंतजार
Google search engine