एक अप्रैल से सरकारी अस्पताल में मिलेगी फ्री OPD-IPD सेवा, सीएम गहलोत का संवेदनशील फैसला: राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा OPD एवं IPD सुविधायें प्रदेशवासियों को पूर्णतः निःशुल्क करने की घोषणा की अनुपालना में निर्देश जारी, राज्य के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में OPD एवं IPD सुविधायें प्रदेशवासियों को पूर्णतः निःशुल्क करने की निर्देश किये गए जारी, निःशुल्क ओपीडी व आईपीडी की सुविधा कल 01 अप्रैल, 2022 से हो जायेंगी प्रारम्भ, प्रारंभ में एक माह की अवधि में व्यवस्था का Dry-run होगा जिसमें क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर किया जायेगा समाधान, योजना का औपचारिक प्रारंभ 01 मई, 2022 से किया जाना है प्रस्तावित, राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी एवं आईपीडी में रजिस्ट्रेशन हेतु दिया जाने वाला शुल्क 01 अप्रेल 2022 से कर दिया जायेगा समाप्त, अब ओपीडी एवं आईपीडी रजिस्ट्रेशन होगा निःशुल्क

सीएम गहलोत का संवेदनशील फैसला
सीएम गहलोत का संवेदनशील फैसला
Google search engine