अब बहुत हुआ… सत्ता को कमजोर करने की कोशिश पर लगाएं विराम- सियासी कलह पर मुखर हुए जाखड़: पंजाब कांग्रेस की सत्ता और संगठन में उठा विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच अब पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ हुए मुखर, ट्वीट करते हुए लिखा- अब बहुत हो गया है… सीएम की सत्ता को बार बार कमजोर करने की कोशिशों पर जल्द लगाया जाए विराम, एजी और डीजीपी के चयन पर लगाए जा रहे आरोप वास्तव में परिणाम देने के लिए सीएम और गृह मंत्री की ईमानदारी/क्षमता पर उठा रहे हैं सवाल, यह पैर नीचे रखने और हवा को साफ करने का है समय,’ सुनील जाखड़ के इस बयान के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने

अब बहुत हुआ... सत्ता को कमजोर करने की कोशिश पर लगाएं विराम
अब बहुत हुआ... सत्ता को कमजोर करने की कोशिश पर लगाएं विराम
Google search engine