कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में CBI जांच की मांग के लिए अब बेनीवाल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र: बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में गरमाई हुई है प्रदेश की सियासत, अब मामले में हुई आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के एंट्री, सांसद बेनीवाल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र, लिखा- ‘एनकाउंटर मामले में प्रदेश सरकार के एक मंत्री व उनके परिजनों का आ रहा है नाम, ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए, कुम्हार महासभा व सर्व समाज की मांग पर उन्हें संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द CBI जांच के दें आदेश’ बेनीवाल ने कहा कि- ’22 अप्रैल 2021 की रात्रि को बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापति की कर दी गई हत्या, जिसे पुलिस ने दिया एनकाउन्टर का रूप, इस प्रकरण को लेकर जब घटना के वीडियो फुटेज आए सामने तो हुआ प्रतीत कि पुलिस द्वारा किया गया एनकाउन्टर था पूरी तरह से फर्जी, पुलिस की इस हरकत से स्थानीय लोगों में है रोष, चूंकि इस पूरे मामले में राजस्थान सरकार के एक मंत्री तथा उनके परिजनों का नाम एनकाउन्टर करवाने में आ रहा है सामने, ऐसे में राजस्थान सरकार की कोई भी जांच एजेंसी द्वारा मामले की नहीं की जा सकती निष्पक्ष जांच’, इससे पहले सांसद बेनीवाल से रविवार को कुम्हार महासभा और सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, इस मुलाकात के बाद बेनीवाल ने मामले में राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद लंबित पड़े CBI जांच के आदेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, इसी पत्र के बहाने बिना नाम लिए बेनीवाल ने साधा अपने राजनीतिक शत्रु पर निशाना, प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर साधा बेनीवाल ने निशाना