हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान- मैं इस्तीफा वापस नहीं लूंगा, समिति का अध्यक्ष बनाने से पहले मुझे नहीं पूछा: स्पीकर सीपी जोशी द्वारा विधानसभा समितियों की घोषणा के बाद लगने लगे थे कयास, हेमाराम चौधरी के इस्तीफा वापस लेने के लगने लगे थे कयास, मामले में पायलट खेमे के माने जाने वाले गुढ़ामलानी विधायक हेमाराम चौधरी का आया बड़ा बयान, चौधरी ने कहा- इस्तीफा वापस नहीं लूंगा मैं, विधानसभा की समिति का अध्यक्ष बनाया है लेकिन उसके लिए नहीं पूछा गया मुझे, जयपुर आया था तब गया था विधानसभा अध्यक्ष से मिलने, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं मिले थे स्पीकर जोशी, अब जब भी समय देंगे मैं उनसे मिलूंगा