टूलकिट मामले में संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, शाम 4 बजे तक थाने में होना होगा पेश: राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ टूलकिट वाला ट्वीट कर फंसे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दर्ज करवाए मामले में पुलिस ने जारी किया नोटिस, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस, रायपुर के सिविल लाईन थाना प्रभारी ने कल देर शाम ईमेल के जरिए भेजा नोटिस, संबित पात्रा को भेजे गए नोटिस में उनके खिलाफ धारा 5०4,5०5(1) (बी) (सी),469 एवं 188 के तहत दर्ज है अपराध, नोटिस में आज शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित होने की कही गई है बात, नोटिस का पालन नही करने पर वैधानिक कार्यवाही की भी दी गई है चेतावनी, टूलकिट विवाद में NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर में दर्ज करवाया था केस, कांग्रेस के कूटरचित लेटरहेड की झूठी और मनगढ़त कहानी सोशल मीडिया में प्रचारित करने के आरोप में दर्ज करवाया था केस, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा के खिलाफ 19 मई को दर्ज करवाई थी प्राथमिकी

503678 sambit patra
503678 sambit patra
Google search engine