डिंपल यादव नहीं RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा एवं RLD से होंगे संयुक्त प्रत्याशी: यूपी से राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर लगाई का रही अटकलों पर लगा विराम, समाजवादी पार्टी किया एलान- समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे जयंत चौधरी, इससे पहले डिंपल यादव को राज्यसभा भेजे जाने की थी चर्चा, लेकिन अब डिंपल का पत्ता काट जयंत चौधरी के नाम का हुआ एलान, राज्यसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से बुधवार को कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने किया था नामांकन दाखिल, ऐसे में अब राज्यसभा के लिए सपा के तीन प्रत्याशियों का कोटा हुआ पूरा, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उतार सकती है डिंपल यादव को,

img 20220526 wa0119
img 20220526 wa0119

Leave a Reply