हम खोदेंगे सभी मस्जिदें, अगर शिव मिले तो हमारे और शव मिले तो तुम्हारे- बीजेपी नेता ने ओवैसी को दी चुनौती: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने की सूचना के बाद से पूरे देश शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, अब तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को दे दी चुनौती, तेलंगाना बीजेपी चीफ ने कहा- जहां कहीं भी मस्जिद परिसर की खुदाई की जाती है, वहां मिलते हैं शिवलिंग, मैं ओवैसी को चुनौती दे रहा हूं कि हम राज्य में खोदेंगे सभी मस्जिदें, यदि शव बरामद होते हैं तो वो आपके (मुसलमानों के), यदि शिवलिंग मिलेगा तो आप इसे हमें सौंप दें, क्या आप इसे करेंगे स्वीकार? बीती रात बुधवार को करीमनगर में एक विशाल ‘हिंदू एकता यात्रा’ को संबोधित करते हुए बंदी संजय कुमार ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर साधा निशाना, कुमार ने दावा किया कि अतीत में मुस्लिम शासकों द्वारा तेलंगाना में कई मंदिरों को कर दिया गया था ध्वस्त, उनके स्थान पर मस्जिदों का किया गया था निर्माण

img 20220526 102355
img 20220526 102355
Google search engine