Politalks.News/Rajasthan/JagatSingh. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तीखी होती जा रही है. बीते रोज गुरुवार को कुम्हेर के गांव सूरौता में एक सरकारी स्कूल में भामाशाह की ओर से निर्मित कक्षा-कक्ष के लोकार्पण समारोह में बीजेपी नेता और जिला प्रमुख जगत सिंह ने बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा कि गर्मी में काम कराने के लिए ग्रामीण इधर-उधर घूम रहे हैं, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, लेकिन अब बहुत हो चुका, अगर काम कराना है तो जूते से कराना सीखिये. ऐसे अब काम चलने वाला नहीं है. यही नहीं जगत सिंह ने यह भी कहा कि अब केवल राजस्थान में कांग्रेस बची है, यहां से भी कांग्रेस का सफाया करना है.
आपको बता दें, बड़ी मिशाल कायम करते हुए गांव सूरौता स्थित शहीद धर्मवीर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों की ओर से कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया गया है. बीते रोज इन्हीं कक्षों के लोकार्पण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह व जिला प्रमुख जगत सिंह भी शामिल हुए थे. इस दौरान अपने सम्बोधन में जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि देखिये राजनीति तो चलती रहती है, कोई हारता है तो कोई जीत जाता है. लेकिन आज जो मेरे सुनने में आई है कि इस पूरे प्रांगड़ में जितनी भी प्रगति हुई है जितने भी कमरे बने हैं, यह आपके जनसहयोग से हुई है यानी लोगों की निजी आय से. ये बहुत बड़ी शक्ति होती है, सरकार का एक नया पैसा नहीं लगा है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमें गौरव महसूस करना चाहिए. हमारे समाज में इतनी शक्ति है कि हमें किसी से मांगने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उतारेगी 2 प्रत्याशी, इसलिए करनी होगी बाड़ाबंदी भी- कटारिया का बयान
जगत सिंह ने कहा कि अगले साल चुनाव आ रहे हैं, पिछली बार डॉ. शैलेष सिंह चंद वोटों से रह गए थे, अगली बार भूल न हो जाए. इस बार शैलेष सिंह को जीत दिलानी है. अब प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत नारा दिया है. अब हमें यहां से भी कांग्रेस का सफाया करना है. ये जो समस्याएं आई है मेरे और पार्टी के सामने, उनका निराकरण किया जाएगा. कांग्रेसी झांसा देने में माहिर है. आजकल भ्रष्टाचार, कानूनी अव्यवस्था और अव्यवहारिकता, अमर्यादित भाषा समेत सभी तरह के इनके कारनामे आपके सामने हैं. आप कलक्ट्रेट चले जाओ, तहसील में चले जाओ, कहीं भी चले जाओ, सब ओर भ्रष्टाचार और दलाली का खेल चल रहा है, ये स्थिति है पार्टी और सरकार की. अब महिला, बच्चे, बुजुर्ग सब पीडि़त है. हमारे पास है जनता को कुछ देने के लिए. जब तक अगले साल तक हमारी सरकार नहीं आ जाती और निश्चित रूप से सरकारी हमारी आएगी. कांग्रेस का कोई नामोंनिशान नहीं है, अब केवल राजस्थान बच रहा है. अब भाजपा सरकार बनने के बाद अगले 15 साल तक कही जाने वाली नहीं है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले तेज हुई सियासत, अब कांग्रेस विधायक बिधुड़ी के निशाने पर CM गहलोत
आगे जिला प्रमुख जगत सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं. कुछ बोलते हैं तो सुनने में आता है कि नोटिस मिल जाएगी. परिवादी परेशान होते हुए घूम रहा है गर्मी में, अब इनसे काम लेना है तो जूते से लो, अब और कोई तरीका नहीं बचा है. ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि पंचायतीराज के तहत गांवों का कस्बो के तर्ज पर विकास किया जाएगा. जिला प्रमुख ने कहा कि जनता के विकास का पैसा जनता के काम आए, इसलिए भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जगत सिंह ने कहा कि गांव के विकास में पंचायतीराज अहम कड़ी होती है. इसलिए गांव के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भरतपुर जिला विकास के नाम पर पिछड़ता जा रहा है. शैलेष सिंह ने कहा कि लोगों को चम्बल परियोजना के पानी के सपने दिखाए जा रहे है, जबकि कुम्हेर क्षेत्र में अभी तक एक चौथाई काम भी पूरा नहीं हुआ है.