Politalks.News/Rajasthan. आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में राजस्थान से राज्यसभा की 4 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ की गणित शुरू हो गई है. हालांकि राजस्थान विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से कांग्रेस 3 और भाजपा 1 सीट पर आसानी से जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और विधायकों की बाड़ेबंदी भी करेगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बड़े संकेत देते हुए कहा है की विधायकों के मौजूदा कार्यकाल में यह अंतिम राज्यसभा का चुनाव है, इसलिए कुछ विधायक फाउल खेलने को भी तैयार होंगे बस हमारी नजरें उन पर ही हैं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मौजूदा चुनाव में प्रथम वरीयता के 41 वोट देने के बाद भी बीजेपी के पास 30 वोट सर प्लस है और 11 वोट और हासिल होने पर बीजेपी दूसरे प्रत्याशी को जिता सकती है. बस पार्टी इसी प्रयास में जुटी है और रणनीति भी तैयार की जा रही है. कटारिया की मानें तो राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के विधायकों को अपना वोट दिखाकर डालना होता है. लिहाजा उन वोटों में तोड़फोड़ की गुंजाइश कम ही रहती है, लेकिन निर्दलीय विधायकों के साथ इस प्रकार की पाबंदियां नहीं होती है. कटारिया ने कहा कि ऐसे कई लोग होते हैं जिन पर संबंधों के आधार पर विश्वास किया जा सकता है. बस हम इन्हीं प्रयासों में लगे हैं जिससे दूसरा प्रत्याशी जीता सकें.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले तेज हुई सियासत, अब कांग्रेस विधायक बिधुड़ी के निशाने पर CM गहलोत
आपको बता दें, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि प्रत्याशी पहले तय करें या बाद, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कटारिया के अनुसार प्रदेश के स्तर पर भी चर्चा हो रही है और दिल्ली से भी इस मामले में चर्चा की जा रही है. जैसे ही नाम फाइनल होगा प्रत्याशी मैदान में उतार दिया जाएगा. कटारिया ने बताया कि बीजेपी 2 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी, इसलिए एनालिसिस करना जरूरी है. कटारिया ने यह भी कहा कि मुझे संभावना लगती है कि हम दूसरी सीट भी निकाल लेंगे.
यह भी पढ़ें: करोडों की जमीन पर धारीवाल का अवैध होटल, बनवाना चाहते हैं पट्टा, अफसर को जाना पड़ेगा जेल- गुंजल
इसके साथ जिस तरह पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को 1 वोट का नुकसान हुआ था, लिहाजा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि इस बार चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी राज्यसभा चुनाव में विधायकों की बाड़ेबंदी करना सबके लिए जरूरी है. कटारिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने की प्रक्रिया समझाना और विधायकों को इससे अवगत कराना बेहद जरूरी है ताकि वोट देने के दौरान गलतियां नहीं हो. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यदि वोट देने के दौरान गलती हो जाती है तो वह काफी भारी पड़ती है.