18 RLP उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, बेनीवाल ने लगाए सरकार पर आरोप, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पंचायत चुनाव में गड़बड़ी को लेकर हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'जोधपुर के पीपाड़ पंचायत समिति में उपखण्ड अधिकारी द्वारा सीएम गहलोत के इशारे पर रालोपा उम्मीदवारों के गलत रूप से रद्द किए गए नामांकन, राज्यपाल को ज्ञापन देकर उक्त पंचायत समिति की चुनाव प्रक्रिया वापिस करवाने व उपखण्ड अधिकारी को बर्खास्त करने की उठाई मांग

बेनीवाल ने लगाए सरकार पर आरोप
बेनीवाल ने लगाए सरकार पर आरोप

Politalks.news/Jaipur. 5 अगस्त से राजस्थान में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चूका है. जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही और दौसा जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव है. शुक्रवार को हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पार्टी के 5 सदस्यों ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अपने प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने को लेकर ज्ञापन सौंपा. RLP ने पंचायती राज चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी द्वारा सरकार के इशारे पर 18 रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करने के मामले से राज्यपाल को अवगत करवाया और साथ ही उपखण्ड अधिकारी को हटाने की भी मांग की.

इस पुरे मामले पर RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी द्वारा गहलोत सरकार के इशारे पर 18 रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन ख़ारिज कर दिया गया. एक ही पार्टी के इतने सारे नामांकन ख़ारिज होना एक गंभीर मसला है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सत्ता धारी दल के इशारे पर चुनाव जैसी प्रक्रिया में भी निष्पक्षता नहीं बरती गई और पुरे मामले में भारी भ्र्ष्टाचार हुआ है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या है.

यह भी पढ़े: जोधपुर में टिकटों पर ‘टक्कर’, जाखड़ बोले- ‘दबाव में बांटे’, बैरवा का पलटवार- ‘बद्री जी को ही समस्या’

सांसद बेनीवाल ने ने आगे कहा कि जिस तरह लोकतंत्र की धज्जिया सीएम के गृह जिले में उड़ाई गई उस पूरे प्रकरण को लेकर राज्यपाल को अवगत करवाया है और इस मामले पर विधिक राय भी ली जा रही है. बेनीवाल ने कहा कि रालोपा प्रदेश में मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है और मजबूती से चुनाव लड़ रही है.

हनुमान बेनीवाल ने पार्टी विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर पंचायती राज चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में उपखण्ड अधिकारी द्वारा सीएम गहलोत के इशारे पर रालोपा उम्मीदवारों के गलत रूप से रद्द किए गए नामांकन के मामले में राज्यपाल को ज्ञापन देकर उक्त पंचायत समिति की चुनाव प्रक्रिया वापिस करवाने व उपखण्ड अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ आरएलपी से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी,रालोपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना व रालोपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी भी रहे मौजूद.

यह भी पढ़े: सरकारी विज्ञापन में गुर्जर की फोटो देख विधायक ने खोया ‘धीरज’, EO और MLA साहब में ठनी, FIR दर्ज

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान हनुमान बेनीवाल ने पार्टी की समस्याओं के साथ साथ प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था से भी राज्यपाल को अवगत करवाया. बेनीवाल ने बताया कि राज्यपाल मिश्र से राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी तथा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ केंद्र द्वारा लाए गए किसान विरोधी कानूनों व जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

Leave a Reply