राजस्थान में लगातार जारी पेपरलीक मामलों को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार, पेपर लीक मामले में जहां बीते रोज गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर उठाए थे सवाल और बताया था फेलियर, तो वहीं अब कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दी सलाह, मलिंगा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए सीएम गहलोत को भी, मलिंगा ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि पेपर लीक हुए हैं और कहीं न कहीं कमी है इसमें, ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए इसे लेकर, एक बेचारा गरीब आदमी जो साल के दो-दो लाख खर्च कर रहा है उस पर नहीं हो अन्याय,’ मलिंगा ने आगे कहा कि छोटी-मोटी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा, इस पर लेना होगा बड़ा एक्शन, पेपर लीक में कोई भी शामिल हो उसके खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई,’ आरपीएससी पर सवाल खड़े करते हुए मलिंगा ने कहा- सरकारी एजेंसी क्या इसलिए बनाई जाती है कि बार-बार बच्चों के भविष्य के साथ हो खिलवाड़, चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो उसे नहीं करना चाहिए माफ, जो लोग पेपर लीक कर रहे हैं या नंबर दो के कर रहे हैं काम उनके घरों को करना चाहिए ध्वस्त, चाहे इनकी कितनी भी प्रॉपर्टी हो उस पर योगी की तरह चलाना चाहिए बुलडोजर, ये बेईमानी का धंधा है इसे करना ही चाहिए खत्म, योगी की तरह काम करने में क्या दिक्कत है? योगी भी मुख्यमंत्री और हमारे यहां भी हैं मुख्यमंत्री, ऐसे में हमारे यहां भी करनी चाहिए ठोस कार्रवाई ताकि बार बार का यह सिलसिला हो जाए बंद