नीतीश ने राज्यपाल से मांगा समय, तेजस्वी भी जा सकते सीएम के साथ, कभी भी हो सकता नई सरकार का एलान: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे में नई एनडीए सरकार के गिरने और नई महागठबंधन सरकार के बनने की आहट दे रही साफ सुनाई, सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा है समय, मुख्यमंत्री आवास पर जारी जेडीयू की अहम बैठक के बीच नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए मांगा समय, जेडीयू की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार जा सकते हैं राजभवन, वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास पर चल रही राजद विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर लग गई है मुहर, ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी जा सकते हैं राज्यपाल से मिलने, दरअसल, आरसीपी सिंह की बीजेपी के साथ नजदीकियां और उनका पार्टी से इस्‍तीफा देने के बाद सीएम नीतीश पर हमलावर होना जेडीयू को गुजरा काफी नागवार, इसके पहले पिछले दिनों पटना में बीजेपी ने अपने विभिन्‍न मोर्चों की संयुक्‍त कार्यकारिणी की बैठक कर 200 विधानसभा सीटों के लिए तैयार की थी रूपरेखा, यह भी जेडीयू को नहीं लगा था अच्छा

img 20220809 123239
img 20220809 123239

Leave a Reply