25 हजार के इनामी ‘गालीबाज’ कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को यूपी पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार: नोएडा की आवासीय सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाला फरार 25 हजार का ईनामी ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने भगोड़े श्रीकांत त्यागी को मेरठ से कर लिया है गिरफ्तार, इससे पहले त्यागी की कई गाड़ियों को कर लिया गया था जब्त, वहीं हिरासत में ली गई भगोडे नेता की पत्नी से आज तीसरी बार पुलिस ने की पूछताछ, नोएडा की एक सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम किया गया था घोषित, फेस-2 थाने ने घोषित किया था भगोडे नेता की गिरफ्तारी पर यह इनाम, बीते दिनों श्रीकांत त्यागी का सोसाइटी में रहने वाली एक महिला से हो गया था झगड़ा, इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, जिसके बाद शुक्रवार को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) के तहत किया गया था मामला दर्ज

untitled design 2022 08 09t095538.576 0 sixteen nine 0
untitled design 2022 08 09t095538.576 0 sixteen nine 0

Leave a Reply