महंगाई के खिलाफ पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ फ्लॉप, सिद्धू-ढिल्लो के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं बनी वजह: पंजाब चुनाव में किरकिरी करवा चुकी कांग्रेस में अभी भी जारी है आंतरिक घमासान, चंडीगढ़ में आज महंगाई के खिलाफ पंजाब कांग्रेस के धरने प्रदर्शन में फिर सार्वजनिक हुई दिग्गजों की सियासी खींचतान, नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा खुद को ईमानदार और कुछ कांग्रेसियों को भ्रष्ट बताने पर भड़के यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो, सिद्धू ने कहा कि वह तो ईमानदार हैं लेकिन कांग्रेस में हैं कुछ भ्रष्ट नेता भी, यह सुनकर भड़के यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो ने सिद्धू को कहा- जो भ्रष्टाचारी हैं उनका नाम ले सिद्धू, लेना ही होगा सिद्धू को नाम, इस दौरान ढिल्लो ने यहां तक कह दिया कि ड्रामा न करें सिद्धू, दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ शुरू कर दी नारेबाजी, यही नहीं इस नजारे को देख दूसरे नेता खिसक लिए वहां से, इसके बाद कांग्रेस को खत्म करना पड़ा अपना विरोध प्रदर्शन

img 20220407 214022
img 20220407 214022

Leave a Reply