बिहार MLC चुनाव में राजद फिर भारी पड़ी जदयू पर, वहीं बीजेपी 8 सीटों के साथ रही सबसे आगे: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम हो चूका है घोषित, MLC चुनाव में भी बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी ने आठ, जेडीयू ने चार, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा (पारस) ने एक-एक सीट पर की है जीत हासिल, इस तरह लालू की RJD एक बार फिर पड़ी नीतीश की जदयू पर भारी, वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय विधायकों ने दिखाया अपना जलवा, ये सभी निर्दलीय प्रत्याशी वो हैं, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर की थी अपनी पार्टी से बगावत, औरंगाबाद, गोपालगंज, भोजपुर-बक्सर, समस्तीपुर, पूर्णिया, रोहतास कैमू, दरभंगा, कटिहार में खिला कमल तो नालंदा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर- बांका, सीतामढ़ी शिवहर में JDU प्रत्याशियों को मिली सफलता, वहीं पटना, सिवान, मुंगेर जमुई शेखपुरा, गया जहानाबाद अरवल, पश्चिमी चम्पारण, सहरसा मधेपुरा सुपौल पर RJD ने की जीत दर्ज तो वैशाली से रालोजपा और बेगूसराय खगड़िया से कांग्रेस ने जीत दर्ज, वहीं मधुबनी, नवादा, मोतिहारी और सारण से निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी

बिहार MLC चुनाव परिणाम
बिहार MLC चुनाव परिणाम
Google search engine