नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह की बीजेपी में ‘घर वापसी’, बोले- ‘एक व्यक्ति के कारण गुस्से में छोड़ी पार्टी’: पंचायत चुनाव को देखते हुए बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, पूर्वी राजस्थान के बड़े राजनीतिक घराने के उत्तराधिकारी की फिर बीजेपी में जगत सिंह की घर वापसी, पूर्व विदेश मंत्री और खांटी कांग्रेसी नटवर सिंह के बेटे हैं जगत सिंह, जगत सिं अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे बीजेपी मुख्यालय, इससे पहले 2013 में बीजेपी के टिकट पर कामां से चुनाव जीते थे जगत सिंह, 2018 में बीएसपी के टिकट पर अलवर के रामगढ़ से चुनाव हारे थे जगत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने किया जगत सिंह का स्वागत, कहा- जगत सिंह की राजनीतिक विरासत, अनुभव बीजेपी की बनेगी ताकत, बीजेपी परिवार में घर वापसी पर इनका स्वागत’, बीजेपी में घर वापसी पर जगत सिंह का बयान- ‘तहेदिल से बीजेपी परिवार का धन्यवाद, घर वापसी का मौका दिया उसके लिए नहीं है शब्द, भूलचूक को पार्टी ने किया माफ और जनता की सेवा का दिया मौका, एक व्यक्ति के कारण गुस्से में छोड़ी थी मैंने पार्टी, अब घर वापसी पर आज का दिन मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन, पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी, पंचायत चुनाव जीतेंगे पूर्ण बहुमत से’, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बोले जगत सिंह- मेरे जिगर में बसे हैं मोदी, देश की दिल की धड़कन हैं पीएम मोदी, कांग्रेस पर वार करते हुए जगत सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस को आने वाले चुनाव में चौपट करके जनता देगी जवाब’, बीजेपी भरतपुर में पंचायत चुनाव का चेहरा बना सकती है जगत सिंह को, जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाया जाना माना जा रहा तय