आज राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) है. इस मौके पर ‘न्यू इंडिया’ को यंग व फिट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की राजधानी दिल्ली में ’फिट इंडिया मूवमेंट’ (Fit India Movement) अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने ‘मैं फिट तो इंडिया फिट’ का नारा देते हुए एक नई मुहिम को आरंभ किया. मोदी की मुहिम का साक्षी बना इंदिरा गांधी स्टेडियम, जहां मोदी ने इंडिया को फिट बनाने पर जोर दिया.
Today, on National Sports Day we pledge to strength Fit India Movement! https://t.co/0BmpLreJPP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि अगर बॉडी फिट है तो माइंड हिट है. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जजमानों को कई मंत्र भी दिए. उन्होंने लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों के इस्तेमाल और बॉडी फिट तो माइंड हिट जैसे मंत्रों से देश की जनता को ‘Fit & Fine’ रहने के गुरु मंत्र बताए.
फिटनेस की बात करना फैशन स्टेटमेंट
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से सभी कार्य सिद्ध होते हैं. समय के साथ फिटनेस को लेकर उदासीनता आई है. आज फिटनेस की बात करना फैशन स्टेटमेंट बन गया है. हम चलने से ज्यादा अपने कदम गिनते हैं. हम मोबाईल में एप डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं. खाना खाकर डायटिंग की चर्चा करते हैं.
हर कामयाब व्यक्ति फिट होता है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे अंदर जूनून और इच्छा शक्ति का होना जरूरी है. हर कामयाब व्यक्ति फिट होता है. सफलता और फिटनेस का रिश्ता एक दूसरे से जुड़ा है. हमारी बॉडी फिट होगी तो इंडिया फिट होगा. उन्होंने कहा कि हमारी बेडोल जीवनशैली की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं. बच्चों को डायबटीज हो रहा है. फिटनेस पूरे परिवार का मूवमेंट होना चाहिए. पड़ौसी देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े देश फिटनेस के लिए मूवमेंट चला रहे हैं. चीन ने 2030 तक देश के सभी लोगों को फिट रखने का लक्ष्य रखा है. वहां इसके लिए टाइम टेबल बना हुआ है. जर्मनी में भी मोटापा से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. दुनिया के कई देश फिटनेस के लिए प्रोग्राम चला रहे हैं. ऐसे में हमें भी फिटनेस को लेकर समाज में जागरुकता फैलानी होगी.
मेजर ध्यानचंद को किया याद
कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में एक महान स्पोर्ट्स पर्सन मिले थे. अपनी फिटनेस, स्टेमिना और हॉकी से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया था. मैं उन्हें नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज के दिन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसा इनिशिएटिव लॉन्च करने के लिए हेल्थी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए मैं खेल मंत्रालय और युवा विभाग को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने जीवन में खेल खेलने को कहा. उन्होंने कहा कि खेल का सीधा नाता हमारी सेहत से है और फिटनेस हमारे जीवन का अहम हिस्सा है.