पूर्वी राजस्थान को साधने सवाईमाधोपुर पहुंचे नड्डा, ST प्रबुद्धजन सम्मेलन-कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे सवाईमाधोपुर, रेलवे स्टेशन पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने किया स्वागत, टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया समेत कई सांसद और विधायक मौजूद, नड्डा ST प्रबुद्ध जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित, साथ ही दो बजे भरतपुर संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, सियासी जानकारों का कहना है कि भाजपा राजस्थान में ‘मिशन 2023’ की तैयारियों में है जुट गई, प्रदेश भाजपा में जान फूंकने के मकसद से केंद्रीय नेताओं के दौरे हो गए हैं शुरू, पांच में से चार राज्यों में हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के बाद पहला बड़ा दौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान का हुआ है तय, नड्डा एक दिनी प्रवास के दौरान एसटी सीटों को साधने के साथ गुटबाजी को साधने की करेंगे कोशिश
RELATED ARTICLES