मंत्री जी का दिलचस्प अंदाज! चुनाव प्रचार के दौरान कलाकारों संग लगाए ठुमके, देखने वाले हुए हैरान: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दिलचस्प अंदाज लोगों को आ रहा पसंद, हाल ही में कवासी राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में चुनाव प्रचार के सिलसिले में थे पहुंचे, यहां मौका पाकर मंत्री जी ने जमकर किया डांस, देखने वाले भी रह गए हैरान तो मंत्री जी ने भी दिल खोलकर किया डांस, लोगों ने भी तालियां बजाकर किया उनका स्वागत, मंत्री कवासी लखमा के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर किया जा रहा है काफी पसंद, मंत्री कवासी लखमा खैरागढ़ के गंडई इलाके में जब चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो लोक कलाकारों का एक दल लोगों का कर रहा था मनोरंजन, इन्हें देखकर मंत्री खुद बीच में जा पहुंचे और उसके बाद अपने अंदाज में करने लगे डांस, कलाकारों को छोड़कर सभी का ध्यान रहा कवासी लखमा पर

मंत्री जी का दिलचस्प अंदाज!
मंत्री जी का दिलचस्प अंदाज!

Leave a Reply