विपक्षी एकता की बैठक पर भड़के नड्डा बोले – सत्ता के लिए हर समझौते को लेकर ‘मां और बेटा-बेटी की पार्टी’

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के जश्न के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने, विपक्षी एकता की उड़ाई खिल्ली, कहा- विचारों से शून्य पार्टियों एक मंच पर, 23 जून को बिहार में होनी है विपक्षी दलों की साझा बैठक

jp nadda on congress
jp nadda on congress

Jp Nadda Attack on Congress: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के जश्न को भुनाने के बहाने बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है. अब बीजेपी देश के सभी राज्यों में इस जश्न के बहाने चुनावी रैलियों एवं कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के कांगड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता पर हमला बोला. उन्होंने बिहार में विपक्षी एकता की बैठक की हंसी उड़ाते हुए कहा कि ये सत्ता के लिए कोई भी समझौता करने को तैयार हो जाती हैं. वहीं कांग्रेस को मां, बेटा और बेटी की पार्टी कहकर संबोधित किया.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने बिहार में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर नड्डा ने कहा कि मुझे कई बार हंसी भी आती है और आश्चर्य भी होता है. कांग्रेस पार्टी और सीपीएम दोनों हाथ मिलाकर चुनाव में उतरते हैं. कहां गए इन दोनों के विचार. बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज के समय में सिर्फ भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो विचारों पर चलती है. देश की बाकी सभी पार्टियां विचारों से शून्य हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में खेला कर्नाटक वाला दांव, प्रियंका गांधी ने की ये बड़ी घोषणाएं

जनसभा के दौरान नड्डा ने मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाने के बाद कांग्रेस पर निशाना ​साधा. बीजेपी नेता ने कहा कि 2014 के पहले भ्रष्टाचार से युक्त सरकार में घोटाले ही घोटाले थे, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में स्कैम से निकल कर स्कीम वाली सरकार देश में बनी. आज एक मजबूत सरकार, दमदार सरकार, निर्णायक सरकार के रूप में मोदी सरकार काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि सेवा करना, सुशासन चलाना और गरीबों कल्याण के लिए काम करने वाली अकेली पार्टी भाजपा है. हमारी अकेली पार्टी है जिसके 6 लाख 80 हजार से अधिक बूथ अध्यक्ष हैं. हमारे 303 लोकसभा सदस्य हैं, 1385 विधायक हैं, सैकड़ों मेयर हैं और हजारों जिला पंचायत सदस्य हैं.

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए देश की 25 से अधिक विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अगुवाई करते हुए सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों को एक मंत्र पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए 23 जून को बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होनी है. इस बैठक में कांग्रेस, राजद, जदयू, टीएमसी, एनसीपी एवं आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लेने पर सहमति दी है.

Leave a Reply