मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल के ICU में है भर्ती, बोली जनता- वो हमारे भगवान: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव का रविवार को स्वास्थ्य अचानक खराब होने के बाद मेदांता अस्पताल के ICU में कराया गया भर्ती, बीते रोज ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में कराना पड़ा भर्ती, फिलहाल उनकी हालत है स्थिर, इस खबर के मिलने के बाद सैफई के लोग उनके पुश्तैनी कोठी पर लगे पहुंचने, अभी फिलहाल सैफई में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम सिंह यादव हैं मौजूद, बोले यादव- ‘कुछ देर पहले बैटे धर्मेंद्र यादव से हुई थी बात, नेताजी के तबीयत में हो रहा है पहले से थोड़ा सुधार, वहीं की जनता के साथ साथ सैफई के प्रधान रामफल वाल्मीकि ने नेताजी को बताया अपना भगवान, कहा- वह तो हमारे हैं भगवान, हम भगवान की तरह करते हैं उनकी पूजा, कामना करते हैं कि जल्द नेताजी स्वस्थ होकर घर वापस आए,’ हालांकि सपा कार्यकर्ताओं एवं सैफई वासियों में है चिंता का माहौल