जो हम कहते हैं वो मीडिया पूरा दिखाता नहीं और जो दिखाता है वो होती है हमारी अधूरी बात- CM गहलोत: इन्वेस्ट समिट को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नहीं पूछा गया कोई भी राजनीतिक सवाल, लेकिन बावजूद इसके सीएम गहलोत ने पत्रकार वार्ता ख़त्म होने से पहले मीडिया पर कसा तंज, कहा- ‘जब भी सरकार पर संकट आता है तो मीडिया मुझे बख्शता नहीं, ऐसे तो प्यार दिखाते हैं लेकिन फिर उलटी सीधी आती है खबर, पता नहीं क्यों कर दी जाती है “कुचमाद”, राजनीति में गुना भाग होकर होते हैं राजनीति, लेकिन जो होता है वो दिखता नहीं है और जो दीखता है वो होता नहीं, मीडिया को जाना चाहिए सच्चाई की तह तक, मैंने पहले की भांति कल भी कहा कि मैं कहीं भी रहूं, राजस्थान की, जोधपुर की और महामंदिर की मैं मरते दम तक करता रहूंगा सेवा, चाहे कुछ भी हो, मैं कहीं भी रहूं, वो तो मीडिया ने काट दिया, मीडिया जो मैंने कहा वो पूरा चला देते तो जनता को पता चल जाता हकीकत का, आप जो कारीगरी करते हो हमारी तरह वो भी नहीं है कम’
RELATED ARTICLES