Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जो हम कहते हैं वो मीडिया पूरा दिखाता नहीं और जो दिखाता...

जो हम कहते हैं वो मीडिया पूरा दिखाता नहीं और जो दिखाता है वो होती है हमारी अधूरी बात- CM गहलोत: इन्वेस्ट समिट को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नहीं पूछा गया कोई भी राजनीतिक सवाल, लेकिन बावजूद इसके सीएम गहलोत ने पत्रकार वार्ता ख़त्म होने से पहले मीडिया पर कसा तंज, कहा- ‘जब भी सरकार पर संकट आता है तो मीडिया मुझे बख्शता नहीं, ऐसे तो प्यार दिखाते हैं लेकिन फिर उलटी सीधी आती है खबर, पता नहीं क्यों कर दी जाती है “कुचमाद”, राजनीति में गुना भाग होकर होते हैं राजनीति, लेकिन जो होता है वो दिखता नहीं है और जो दीखता है वो होता नहीं, मीडिया को जाना चाहिए सच्चाई की तह तक, मैंने पहले की भांति कल भी कहा कि मैं कहीं भी रहूं, राजस्थान की, जोधपुर की और महामंदिर की मैं मरते दम तक करता रहूंगा सेवा, चाहे कुछ भी हो, मैं कहीं भी रहूं, वो तो मीडिया ने काट दिया, मीडिया जो मैंने कहा वो पूरा चला देते तो जनता को पता चल जाता हकीकत का, आप जो कारीगरी करते हो हमारी तरह वो भी नहीं है कम’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
सीएम गहलोत देंगे युवाओं को सौगात, इन्वेस्टमेंट समिट के बाद मिलेगा 32 हजार लोगों को रोजगार: मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को हुई बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की तीसरी बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बड़ा एलान, देंगे प्रदेश के युवाओं को रोजगार की सौगात, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बताया- ‘प्रदेश में 1.42 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 32 परियोजनाओं को कस्टमाइज्ड पैकेज की दी मंजूरी, इससे प्रदेश में 32 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर होंगे सृजित, सरकार निवेश में आने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु है प्रतिबद्ध, इकाइयों की स्थापना, निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु राज्य सरकार है कृत संकल्पित, इंवेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों हेतु विभाग को दिए गए हैं निर्देश, यह समिट प्रदेश के औद्योगिक विकास में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका,’ यही नहीं गहलोत सरकार ने निवेश बढ़ाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण नीतियों व कार्यक्रमों को किया लागू, राजस्थान में एमएसएमई नीति 2022, हस्तशिल्प नीति 2022, पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के जरिए दी जार ही है सुविधाएं
Next article
मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल के ICU में है भर्ती, बोली जनता- वो हमारे भगवान: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव का रविवार को स्वास्थ्य अचानक खराब होने के बाद मेदांता अस्पताल के ICU में कराया गया भर्ती, बीते रोज ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में कराना पड़ा भर्ती, फिलहाल उनकी हालत है स्थिर, इस खबर के मिलने के बाद सैफई के लोग उनके पुश्तैनी कोठी पर लगे पहुंचने, अभी फिलहाल सैफई में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम सिंह यादव हैं मौजूद, बोले यादव- ‘कुछ देर पहले बैटे धर्मेंद्र यादव से हुई थी बात, नेताजी के तबीयत में हो रहा है पहले से थोड़ा सुधार, वहीं की जनता के साथ साथ सैफई के प्रधान रामफल वाल्मीकि ने नेताजी को बताया अपना भगवान, कहा- वह तो हमारे हैं भगवान, हम भगवान की तरह करते हैं उनकी पूजा, कामना करते हैं कि जल्द नेताजी स्वस्थ होकर घर वापस आए,’ हालांकि सपा कार्यकर्ताओं एवं सैफई वासियों में है चिंता का माहौल
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img