सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने LDC भर्ती के संबंध में सीएम गहलोत से निवेदन के साथ सरकार को दी चेतावनी भी, कहा- अशोक गहलोत जी आपसे निवेदन कि LDC भर्ती में सामान्य/OBC के पदों में की गई नियम विरुद्ध कटौती को फिर से जोड़ें और इसमें SC/ST श्रेणियों का बैकलॉग भी जोड़ा जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह बेरोजगारों के साथ धोखा होगा, जिसे सहन नहीं किया जाएगा, मुख्यमंत्री जी जब भारत सरकार ने EWS लागू किया तब आपने भरोसा दिलाया था कि इस श्रेणी के लिए अलग से पद सृजित किए जाएंगे, लेकिन सभी भर्तियों में पुराने पदों में से ही EWS व MBC के पद सृजित किए जा रहे हैं, यह बेरोज़गारों के साथ धोखा है, सरकार को गलती सुधारनी चाहिए

Whatsapp Image 2020 04 14 At 14.24.46
Whatsapp Image 2020 04 14 At 14.24.46
Google search engine