एमपी: सीएम शिवराज सिंह ने किया अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए किसको क्या मिला

11 07 2020 Shivraj Singh Chouhan 1
11 07 2020 Shivraj Singh Chouhan 1

Politalks.News/मध्यप्रदेश. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर ही दिया. 2 जुलाई को शपथ लेने वाले 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों के बीच सीएम शिवराज सिंह ने विभागों ने वितरण कर दिया है. वहीं मंत्रिमंडल में पहले से शामिल 5 मंत्री जिन विभागों को संभाल रहे थे उनके विभागों में भी अब परिवर्तन किया गया है.

आइए जानते हैं किसको क्या मिला-

नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग
गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
यशोधरा राजे- खेल विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
इमरती- महिला बाल विकास विभाग
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग
गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
बिसाहूलाल- खाद्य विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा
एंदल सिंह कंसाना- पीएचई
महेंन्द्र सिंह सिसोदिया- स्वास्थ्य
राजयवर्धन दत्तीगांव- उद्योग

Google search engine