राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच सारा पायलट ने किए एक के बाद एक 2 ट्वीट, कहा- “बड़े बड़े जादूगरों के पसीने छूट जाते हैं जब हम दिल्ली का रुख करते हैं..।।” अपने दूसरे ट्वीट में बोलीं सारा पायलट- “6 साल गांव ढाणी सडको पर चलने वालो के पेरो मे छाले पड गये, संघर्ष भरे जीवन पर पानी फेरकर जयचंद सत्ता हथियाने मे लग गये”, सचिन पायलट की पत्नी हैं सारा पायलट