राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर, सचिन पायलट के बीजेपी में जाने या थर्ड फ्रंट बनाने की खबरों पर लगा विराम, नहीं जाएंगे पायलट किसी पार्टी में और न ही बनाएंगे खुद की नई पार्टी, हालांकि पायलट मुख्यमंत्री गहलोत की कार्यशैली हैं जबरदस्त खफा, पायलट के विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों को मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा रोके जाने से, अधिकारियों के तबादले और किसी भी सरकारी निर्णय में पायलट की राय नहीं लिए जाने से और राजनीतिक नियुक्तियों या मंत्रीमंडल विस्तार में पायलट का कोई हस्तक्षेप नहीं रखने से नाराज हैं पायलट, पायलट ने आलाकमान तक पहुंचाई अपनी बात, कहा- “मेरा पार्टी छोड़ने जैसा कोई कदम उठाने का अभी नहीं कोई विचार, लेकिन अब नहीं सह सकता यह अपमान”, इसके बाद आलाकमान शायद निकाल लिया फॉर्मूला, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भी बची रहे और पायलट की नाराजगी भी हो जाए दूर, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला और अविनाश पांडे लगे इस कवायद में, जिससे राजस्थान जैसे बड़े राज्य में बनी रहे कांग्रेस की सरकार भी और बीजेपी के मंसूबो पर फिर जाए पानी भी, ऐसे में सचिन पायलट का सरकार में बढ़ाया जा सकता कद

7894 17 1545543534
7894 17 1545543534

Leave a Reply