लोकदेवता वीर तेजाजी की मूर्ति के अपमान पर सांसद बेनीवाल ने जताई गहरी नाराजगी, ये दिए निर्देश: जोधपुर के पास एक गांव में लोक देवता वीर तेजाजी की मूर्ति का अपमान करने का मामला, केरली नाड़ी पर स्थापित लोक देवता एवं जाट समाज के आराध्य वीर तेजा जी की मूर्ति अज्ञात लोगों ने किया अपमान, सोमवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने वाहन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री ग्रीस के पोत दिया वीर तेजाजी के स्थान को, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं हुई हैं आहत, घटना पर RLP मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताई गहरी नाराजगी, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीट कर कहा कि- ‘जोधपुर जिले के सालवा कला गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा लोक देवता वीर तेजाजी मंदिर केरली नाडी मे तेजाजी महाराज की प्रतिमा पर ग्रीस आदि लगाकर तेजा भक्तो की भावनाएं की गई हैं आहत, प्रकरण संज्ञान में आते ही मौके पर भोपालगढ़ विधायक व आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग को भेजा मौके पर, दूरभाष पर पुलिस के आला अधिकारीयों को असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के दिए निर्देश,’ मामले में पुलिस ने जांच की शुरू

img 20220511 wa0122
img 20220511 wa0122
Google search engine