BJP नेत्री को धमकी देकर 56 टुकड़े करने वाले को सांसद ने दी चुनौती, बोले- हिम्मत है तो आ सामने: ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को धमकी देने के मामले पर गर्माई सियासत, बुधवार को चारुल व उसके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे अलवर सांसद बालक नाथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- धमकी देने वाले में अगर है हिम्मत, तो वो आए सामने, धमकी देने वाले चाहते हैं सनातन धर्म के लोगों को डराना, लेकिन सनातन धर्म नहीं है किसी से डरने वाला, ऐसे लोगों की मानसिकता ही होती है गलत, समाज में केवल गलत संदेश देने का काम करते हैं ये लोग,’ बीते सोमवार सुबह 7.45 बजे चारुल अग्रवाल जब बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं, तो लिफ्ट के पास लिफाफे में मिला एक पत्र, जिसमें उनको जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था कि 25 सितंबर है आखिरी तारीख, ज्ञानवापी हमारी है, हमारी ही रहेगा, हमारे मजहब को लेकर लिखेगी पोस्ट, तो वही हाल होगा जो हुआ था उदयपुर में कन्हैयालाल, ध्यान रख, गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, 56 टुकड़े होंगे तेरे, सांसद के साथ पुलिस अधिकारी व बीजेपी कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
RELATED ARTICLES