मोदी आज देखेंगे ‘अयोध्या का विकास मॉडल’, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट पर उठे सवालों के बीच PM करेंगे वर्चुअल समीक्षा: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या को चमकाने की कवायद, अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से मास्टर प्लान तैयार, लगभग 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर चल रहा काम, अयोध्या की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए PM मोदी आज करेंगे वर्चुअल मीटिंग, CM योगी आदित्यनाथ समेत प्रशासन के 13 अधिकारी भी इस रिव्यू मीटिंग में होंगे शामिल, इस मीटिंग से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को रखा गया है दूर, मीटिंग में प्रमुख सचिव आवास विकास अयोध्या के विकास कार्य के संबंध में देंगे प्रेजेंटेशन, CM योगी के अलावा दोनों डिप्टी CM केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी रहेंगे मौजूद, विजन डॉक्यूमेंट में तीन तरह की योजनाएं होंगी शामिल, मोदी की बैठक के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट में तीन तरह की योजनाओं लघु, मध्यम और दीर्घकालिक को किया गया है शामिल, इसमें चुने गए मंदिरों और परिसरों का जीर्णोद्धार, चयनित विरासत परिसरों का संरक्षण और ASI की स्मारकों की जारी है देखरेख, क्रूज पर्यटन परियोजना, रामायण आध्यात्मिक वन व सरयू नदी आइकॉनिक ब्रिज, रामकी पैड़ी परियोजना, रामायण आध्यात्मिक वन, सरयू नदी आइकॉनिक ब्रिज, प्रतिष्ठित संरचना का विकास, पर्यटन सर्किट का विकास, ब्रांडिंग अयोध्या हैं शामिल
RELATED ARTICLES