महबूबा का बड़ा एलान- जम्मू कश्मीर से 370 हटेगी तब ही लडेंगी चुनाव, पार्टी जीती तो भी नहीं बनेगीं सीएम: जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम की बैठक के एक दिन बाद महबूबा मुफ्ता का एलान- ‘जब तक जम्मू-कश्मीर में नहीं हो जाती है अनुच्छेद 370 बहाल, तब तक नहीं लड़ेगी चुनाव, यदि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिलती है जीत, तब भी वह नहीं बनेंगी मुख्यमंत्री’, एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में महबूबा ने की ये घोषणा, महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले हमें करने होंगे विश्वास बहाली के कुछ उपाय, लोगों का विश्वास है टूटा, जिस दिन अनुच्छेद 370 और 35ए को किया गया खत्म, तब से लोगों में पैदा हुआ डर, राज्य की डेमोग्राफी जाएगी बदल, इसलिए केंद्र सरकार को इन आशंकाओं को दूर करने की है जरूरत, साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार किया जाना चाहिए सुनिश्चित, जम्मू-कश्मीर में हो रहा है बहुत अत्याचार, लोग नहीं ले पा रहे हैं सांस, प्रदेश में जमीनी स्थिति वैसी नहीं है जैसी वे दुनिया के सामने की जा रही है पेश, प्रधानमंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है बातचीत’

महबूबा का बड़ा एलान- जम्मू कश्मीर से 370 हटेगी तब ही लडेंगी चुनाव, पार्टी जीती तो भी नहीं बनेगीं सीएम
महबूबा का बड़ा एलान- जम्मू कश्मीर से 370 हटेगी तब ही लडेंगी चुनाव, पार्टी जीती तो भी नहीं बनेगीं सीएम

Leave a Reply