किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर बोले टिकैत- मोदी जी नफरत छोड़कर, दो हक: देशभर में सात महीने से जारी है किसान आंदोलन, किसान आज जगह-जगह कर रहे प्रदर्शन, राज्यपाल के जरिए सौंपा जाएगा राष्ट्रपति को ज्ञापन, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं किसान, किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बोले- किसान आंदोलन को आज 7 महीने हो गए हैं पूरे, मोदीजी अब तो नफरत छोड़कर दो हक, हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा, सरकार को समझ लेना चाहिए, बिल वापसी ही किसानों की होगी घर वापसी’, मोदी जी.. अब तो किसानों को सड़कें भी लगने लगी हैं और दिनचर्या भी बन गई है उसी तरह, लेकिन किसान नहीं है थकने वाले, अब तो किसानों के प्रति नफरत छोड़कर दो उनका हक’, इधर दिल्ली बॉर्डर के पास टिकरी और गाजीपुर में जमा हुए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, योगेन्द्र यादव ने भी किया ट्वीट- ‘किसानों के विरोध प्रदर्शन के 7 महीने पूरे होने और आपातकाल के 46 साल होने पर किसान आज अपना रोष पत्र राज्यपालों के माध्यम से भेजेंगे राष्ट्रपति को, मैं और सभी किसान साथी पंचकूला के नाड्ढा साहिब गुरुद्वारे से राज्यपाल भवन तक रोष पत्र देने के लिए करेंगे मार्च