केन्द्र में मोदी-प्रदेश में योगी, फिर भी आतंकवादी जिंदा है तो मर जाना चाहिए चूल्लू भर पानी..- मोर्या: उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर, बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया विवादित बयान, सोमवार को अहमदाबाद ब्लास्ट पर पीएम मोदी के बयान पर कहा- ‘जो इनका साथ देते हैं उनको ही यह लगा देते हैं किनारे, जो भी नौकरी निकली वह इनके अपनों को दी गई, योगी प्रदेश में और मोदी हैं केन्द्र में, फिर भी आतंकवादी जिन्दा हैं तो दोनो लोगों को मर जाना चाहिए चूल्लू भर पानी में डूब कर, भाजपा की नीतियों से व्यापारी वर्ग हैं त्रस्त, मोदी जी को सिर्फ गुजरात के ही दिखाई देते हैं व्यापारी, भाजपा की सरकार से होने जा रही है विदाई, अब शेखचिल्ली बघारना करो बन्द, योगी सरकार है नौजवान किसान विरोधी, इसके साथ ही आरक्षण की भी हैं विरोधी, यह सरकार संविधान की भी है विरोधी, योगी सरकार का पाप का घड़ा है भर चुका, स्वामी प्रसाद मौर्य स्टार प्रचारक के रूप में सपा में कर रहे हैं काम, मौर्या ने सदर विधानसभा प्रत्याशी के सर्मथन में किया प्रचार

मोर्य के बिगड़े बोल
मोर्य के बिगड़े बोल
Google search engine

Leave a Reply