कोरोना टीके को लेकर राजनीति न करे मोदी सरकार, पहले दें इन तीन सवालों के जवाब- कांग्रेस: कोरोना वायरस महाटीकाकरण अभियान पर कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुलकर बोला केंद्र सरकार पर हमला, कहा- ‘कोरोना टीके को लेकर राजनीति न करे केंद्र सरकार, टीकाकरण एक जनसेवा का कार्य है न कि राजनीति का विषय,’ सुरजेवाला ने मोदी सरकार से कोरोना टीके को लेकर मांगे तीन सवालों के जवाब, कहा- केंद्र सरकार दे जवाब कि कोरोना का वैक्सीन कितने लोगों को मिलेगी मुफ्त, किस-किसको मिलेगी वैक्सीन और देश के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन कब तक मिलेगी,’ ये आजादी के 73 साल की मेहनत का नतीजा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड समय में टीका बनाने में हुए हैं सफल, कांग्रेस ने की थी देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत, कांग्रेस के कार्यकाल में 40 करोड़ टीके लगाए जाते रहे हैं हर साल, 2011 में देश को पोलियोमुक्त बनाया कांग्रेस ने

Congress Bjp 1 1595409220
Congress Bjp 1 1595409220
Google search engine