चीन के लिए नहीं बल्कि बिल के लिए बुलाई मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक: केन्द्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बैठक को लेकर हर किसी ने लगाया कयास, सीमा पर बढ़ रही चीन की हिमाक़तों के लिए बुलाई गई होगी यह बैठक, लेकिन शायद केंद्र सरकार अभी चीन को लेकर नहीं है इतनी सीरियस, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया- चीन को लेकर नहीं बुलाई गई थी यह सर्वदलीय बैठक, बल्कि विधयेकों पर हुई चर्चा और सरकार ने हमें स्क्रूटनी के लिए कुछ बिल भेजने के लिए सहमत होने के बारे में पूछा, वहीं बैठक में लोकसभा के उपनेता के रूप में शामिल हुए राजनाथ सिंह, न कि रक्षा मंत्री के ओदे से

Img 20200916 Wa0164
Img 20200916 Wa0164

Leave a Reply