पीसी करने से रोका तो सड़क पर बैठे पटवारी, बोले- 100 रुपये में कोरोना बांट रही सरकार

'भीड़ बढ़ाओ और कोरोना घर ले जाओ' को बताया शिवराज सरकार का नारा, सिलावट को बताया कोरोना का खलनायक, दिवाली तक 50 हजार संक्रमितों की जताई संभावना

Madhya Pradesh (6)
Madhya Pradesh (6)

Politalks.news/MP. इंदौर की रेसीडेंसी कोठी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे कांग्रेसियों को प्रशासन ने भीतर जाने से रोक दिया. इस पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भड़क उठे और सड़क पर बैठकर ही मीडिया को संबोधित किया. इससे पहले ये मीडिया वार्ता रेसीडेंसी कोठी में होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर पीसी पर रोक लगाते हुए प्रशासन ने यहां तैयारियों में लगे कार्यकर्ताओं को भी रेसीडेंसी से बाहर कर दिया. इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने पहले प्रशासन के समक्ष विरोध जताया और रेसीडेंसी कोठी के बाहर ही मीडिया से बात करते हुए शासन-प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनाई. पटवारी ने शिवराज सरकार पर 100 रुपए में कोरोना बांटने का भी आरोप लगाया.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. रेसीडेंसी कोठी में तो सभी जनप्रतिनिधि चर्चा करते हैं, फिर हमें क्यों रोका गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि शासन-प्रशासन तो कह रही है हम तो इंदौर और प्रदेशवासियों को मारना चाहते हैं क्योंकि शासन-प्रशासन के सानिध्य में शोभा यात्रा निकल रही है.

‘100 रुपए की साड़ी के साथ सांवेर में बांट रहे कोराेना’

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बीमारी में भी नफरत फैला रहे हैं. हमें रेसीडेंसी कोठी में भीतर जाने से रोक दिया गया तो हमने बाहर जमीन पर बैठकर आपसे बात कर ली. हम अहंकारी लोग नहीं हैं. पटवारी ने कहा कि सांवेर में रोज कलश यात्रा निकल रही है. 10 साल की बच्चियों को कहा जा रहा है ‘आओ बेटा.. 100 रुपए की साड़ी लेकर जाना. 70 रुपए का हंडा भी लेकर जाना.’ पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि साथ में कहते हैं ‘कोराेना भी लेकर जाना जिससे तेरे घर के बुजुर्ग मर जाएं’. पटवारी ने कहा- प्रशासन खुद कहती है कि हम भाजपा के नौकर हैं जो वह बोलेगी हम वहीं करेंगे.

एक मंत्री कोरोना का सबसे बड़ा खलनायक: पटवारी

बिना नाम लिए सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट (पूर्व कांग्रेस नेता) पर हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा कि जब कोराेना आया तो हमारे इंदौर लोकसभा के मात्र एक मंत्री ने कोरोना को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि मैं तो बेंगलुरु भाग जाऊंगा, कोराेना फैले तो फैले.. मैं तो चुनाव लडूंगा. अब कोरोना के एक मात्र खलनायक मंत्री को सांप सूंघ गया है कि इतनी बड़ी लूट हो रही है तो वे बोल नहीं पा रहे हैं.

वहीं आपदा प्रबंधन कमेटी पर भी सवाल खड़े करते हुए पटवारी ने कहा कि कमेटी में आपदा से निपटने वाले विशेषज्ञों को नहीं रखा गया. भाजपा के संगठन के लोगों, विधायकों और हारे हुए विधायकों को भी कमेटी में रखा, लेकिन हम कांग्रेसी विधायकों को उसमें जगह नहीं दी गई. ऐसी आपदा में भी इन्हें कांग्रेस और भाजपा ही दिखाई दे रही है जबकि हम बार-बार कह रहे हैं कि हम इस महामारी में आपके साथ हैं. कलेक्टर को तबादले का डर है क्योंकि ये कलेक्टर से कहते हैं कि इन्हें बुलाया तो आपका तबादला करवा देंगे.

दीपावली तक 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज होंगे

जीतू पटवार ने कहा कि कोरोना का कहर और बढ़ने वाला है, अस्पताल में जगह नहीं मिलेगी और दीपावली तक प्रदेश में 50 हजार मरीज हो जाएंगे, ऐसा कांग्रेस का अनुमान है. पटवारी ने कहा कि हम कहना चाहते हैं प्रशासन उस हिसाब से अपनी तैयारी करे. मेघदूत और चिड़ियाघर खोलने की बजाय हमारा ध्यान इस महामारी से निपटने पर होना चाहिए. सभी लोग इस बीमारी से खुद बचने की कोशिश करें क्योंकि शासन-प्रशासन तो खुद आपको मारने पर तुले हैं. प्रशासन सरकार के सानिध्य में कलश यात्रा निकल रही है, ऐसे में सरकार खुद कह रही है ‘भीड़ बढ़ाओ और कोरोना घर ले जाओ, आखिरी में मरो’.

Google search engine