किसानों के आगे पूरी तरह झुकी मोदी सरकार, मान ली सभी मांगें, आज आंदोलन समाप्ति की हो सकती घोषणा: लगभग एक साल से जारी किसान आंदोलन के आज समाप्त होने की हो सकती है घोषणा, किसानों की मांगों के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए नए प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लगाई मुहर, मोर्चा ने कहा- बस अब उक्त प्रस्ताव को सरकार की ओर से भेजा जाए आधिकारिक दस्तावेज के रूप में, फिर इस आधार पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे मोर्चा की होगी अहम बैठक, इस बैठक में आंदोलन समाप्त कर घर वापसी पर लिया जाएगा अंतिम फैसला, संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया- मंगलवार को सरकार ने जो भेजा था प्रस्ताव, उस पर मोर्चा के कई नेताओं ने दर्ज कराई थीं आपत्तियां, जिसे फिर भेज दिया गया था सरकार को, अब सरकार ने आगे बढ़ते हुए मान ली हैं मोर्चा की लगभग सभी मांगें, सरकार की ओर से बुधवार को भेजे गए संशोधित प्रस्ताव पर सभी नेताओं की सर्वसम्मति से बन गई है आम सहमति, सरकार नए प्रस्ताव को गुरुवार तक भेजती है आधिकारिक दस्तावेज के रूप में तो गुरुवार को ही मोर्चा की होने वाली बैठक में घर वापसी पर लिया जाएगा अंतिम निर्णण

25 09 2020 kisan andolan
25 09 2020 kisan andolan
Google search engine