हैलिकॉप्टर क्रैश मामले पर आज संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री, सोनिया गांधी नहीं मना रहीं जन्मदिन: तमिलनाडू के कुन्नूर में हैलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत पर आज संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह सुबह 11:15 बजे लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में देंगे बयान IAF चीफ ने किया घटनास्थल का मुआयना, हादसे में जान गंवाने वाले CDS रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को आज मिलिट्री विमान से लाया जाएगा दिल्ली, जनरल बिपिन रावत के दुर्घटना में मौत होने की वजह से उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक कर दिया गया है घोषित, हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का किया है फैसला, बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से की उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने की अपील