Home ब्रेकिंग न्यूज़ CM गहलोत जाएंगे PCC, कांग्रेस की महारैली की तैयारियों को लेकर लेंगे...
2021 11 30enb3v nl
Related
Previous article पूर्व मेयर खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कांग्रेस की महारैली को स्थगित करने की मांग की, ये बताए कारण: राजधानी जयपुर में 12 दिसम्बर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ को लेकर अब अपनों ने उठाए सवाल, कांग्रेस से जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उठाई मांग, कहा- ‘जयपुर में कोरोना के नए वेरीएंट ओमिक्रोम के चलते है दहशत का माहौल, ऐसे में अगर राजधानी में होगी यह रैली तो कोरोना का संक्रमण फैलने का बढ़ जाएगा खतरा, ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हमें यह रैली करनी चाहिए स्थगित, सोशल मीडिया के माध्यम से महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए कांग्रेस को,’ वहीं दूसरी तरफ बुधवार को जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्यकर्मियों के निधन के चलते देशभर में है शोक की लहर, इस पर ज्योति खंडेलवाल ने आज के दिन को काला दिन बताते हुए सोनिया गांधी को लिखा- आज हमने खोया है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत देश के 13 सैन्य अधिकारियों को, ऐसे में इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस पार्टी को कम से कम अगले 7 दिन तक अपने सभी कार्यक्रम करने चाहिए स्थगित
Next article किसानों के आगे पूरी तरह झुकी मोदी सरकार, मान ली सभी मांगें, आज आंदोलन समाप्ति की हो सकती घोषणा: लगभग एक साल से जारी किसान आंदोलन के आज समाप्त होने की हो सकती है घोषणा, किसानों की मांगों के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए नए प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लगाई मुहर, मोर्चा ने कहा- बस अब उक्त प्रस्ताव को सरकार की ओर से भेजा जाए आधिकारिक दस्तावेज के रूप में, फिर इस आधार पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे मोर्चा की होगी अहम बैठक, इस बैठक में आंदोलन समाप्त कर घर वापसी पर लिया जाएगा अंतिम फैसला, संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया- मंगलवार को सरकार ने जो भेजा था प्रस्ताव, उस पर मोर्चा के कई नेताओं ने दर्ज कराई थीं आपत्तियां, जिसे फिर भेज दिया गया था सरकार को, अब सरकार ने आगे बढ़ते हुए मान ली हैं मोर्चा की लगभग सभी मांगें, सरकार की ओर से बुधवार को भेजे गए संशोधित प्रस्ताव पर सभी नेताओं की सर्वसम्मति से बन गई है आम सहमति, सरकार नए प्रस्ताव को गुरुवार तक भेजती है आधिकारिक दस्तावेज के रूप में तो गुरुवार को ही मोर्चा की होने वाली बैठक में घर वापसी पर लिया जाएगा अंतिम निर्णण