पूर्व मेयर खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कांग्रेस की महारैली को स्थगित करने की मांग की, ये बताए कारण: राजधानी जयपुर में 12 दिसम्बर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ को लेकर अब अपनों ने उठाए सवाल, कांग्रेस से जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उठाई मांग, कहा- ‘जयपुर में कोरोना के नए वेरीएंट ओमिक्रोम के चलते है दहशत का माहौल, ऐसे में अगर राजधानी में होगी यह रैली तो कोरोना का संक्रमण फैलने का बढ़ जाएगा खतरा, ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हमें यह रैली करनी चाहिए स्थगित, सोशल मीडिया के माध्यम से महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए कांग्रेस को,’ वहीं दूसरी तरफ बुधवार को जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्यकर्मियों के निधन के चलते देशभर में है शोक की लहर, इस पर ज्योति खंडेलवाल ने आज के दिन को काला दिन बताते हुए सोनिया गांधी को लिखा- आज हमने खोया है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत देश के 13 सैन्य अधिकारियों को, ऐसे में इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस पार्टी को कम से कम अगले 7 दिन तक अपने सभी कार्यक्रम करने चाहिए स्थगित