बंगाल से गायब हुए RPF जवान के शव को जल्द से जल्द दिलवाने के लिए MLA इंद्राज गुर्जर ने लगाई गुहार: विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीएम अशोक गहलोत और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत से की अपील, ट्वीट कर कहा- बानसूर के ग्राम खरकड़ी निवासी मायाराम गुर्जर जो की RPF में था कार्यरत, चुनाव डूय्टी में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गया था, इस दौरान 24 अप्रेल को पदमा नदी में नहाते वक़्त पानी मे बह गया, जिसका शव आज तक नहीं मिला है, जवान मायाराम का शव नहीं मिलने से उसके घरवालों का है बहुत बुरा हाल, ऐसे में मेरा आप सभी निवेदन है की जल्दी से जल्दी शव को ढुंढवाकर परिवार को कराएं सुपुर्द

img 20210503 190054
img 20210503 190054
Google search engine