गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई बोले- भारत के हालात ह्रदय विदारक, लेकिन इससे भी बुरा दौर आना बाकी: भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर वैश्विक स्तर पर है चर्चा जारी, इस बीच आया गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का सचेत करने वाला बयान, कहा- अभी भारत में कोरोना का सबसे बुरा दौर आना है बाकी, न्यूज़ चैनल सीएनएन के साथ बातचीत में बोले सुंदर पिचाई- भारत में इस वक्त हालात हैं हृदय विदारक हैं, सुंदर पिचाई ने इंटरव्यू के दौरान कोरोना के भयावह दौर में अमेरिका की तरफ से भारत को दी जा रही मदद की भी की चर्चा, कहा- यह देखना सुखद है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन भारत के हालात पर दे रहे हैं ध्यान, जब उनसे पूछा गया कि आपकी कंपनी इस वक्त भारत के सपोर्ट के लिए क्या कर रही है ल, तो पिचाई ने जवाब दिया कि- हमारा सबसे बड़ा फोकस लोगों के बीच सही जानकारी पहुंचाने का है

sundar pichai
sundar pichai
Google search engine