सीएम गहलोत के बयान पर पायलट खेमे के विधायकों का पलटवार जारी: विश्वेन्द्र सिंह के बाद अब बोले विधायक हेमाराम चौधरी- आज मीडिया के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत के जो बयान सुने, उसे सुनकर मुझे हुआ बड़ा आघात, प्रदेश की जनता को भी है इससे बड़ा दुख, क्योंकि जिसने राजस्थान में जब कांग्रेस हो गई थी खत्म उसको किया वापस जीवित और राजस्थान में कांग्रेस की बनाई सरकार, पायलट के नेतृत्व में लड़ा गया चुनाव, उसके बाद पायलट को किया गया दरकिनार, सरकार बनने से लेकर अब तक सबसे अच्छा जिसका काम था पायलट का, पायलट के बारे में सीएम का बयान है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, पूर्व में परशुराम मदेरणा, सीपी जोशी और इस बार पायलट के नेतृत्व में लड़ा गया चुनाव और कांग्रेस आई सत्ता में, सत्ता में आने के बाद पायलट को किया गया दरकिनार, और अशोक गहलोत जी बन जाते हैं मुख्यमंत्री, सीएम गहलोत करते हैं हमेशा इस तरह की चाल, इस तरह की चालों से आप आएं बाज, इस तरह किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से आए बाज, आज कौन भ्रष्ट है कौन नहीं, यह जानती है प्रदेश की जनता, मेहरबानी करके जो बयान आपने आज दिया कुछ दिन पहले भी दिया, यह है बौखलाहट भरा बयान, आप मेहरबानी करके राजस्थान की जनता से मांगे माफी और भविष्य में करें इस तरह के बयान बंद
RELATED ARTICLES