थाने के विवाद को लेकर अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल से भिड़े विधायक हरीश मीणा, जानें माजरा: मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल से भिड़ते नजर आए कांग्रेस विधायक हरीश मीणा, विधायक मीणा ने देवली उनियारा में खुले थाने और नासिरदा चौकी को थाने में तब्दील करने की घोषणा पर मंत्री धारीवाल पर साधा निशाना, कहा- ‘अप्रैल 2022 में दी गई थी इस थाने को स्वीकृति, क्या केवल कागजों में ही रह जाएगी यह स्वीकृति?,’ वहीं मीणा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा- आपकी इच्छा पर ही खोला गया था नसिरदा में थाना, आपको कुछ पता ही नहीं है, जबकि हेड कांस्टेबल एसआई और कांस्टेबल भी बैठा दिए गए हैं वहां, खैर, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए थी, लेकिन नहीं है शायद,’ धारीवाल के जवाब पर फिर तंज कसते हुए हरीश मीणा ने कहा- ‘आप वरिष्ठ हैं, लेकिन जब तक यह चौकी रहेगी तब तक वहां नहीं होंगे मुकदमे दर्ज, लोगों को मुकदमे दर्ज करवाने के लिए जाना होता है 40 किलोमीटर दूर, जबकि चौकी के पास है पर्याप्त जमीन और ऑफिस भी, ऐसे में नहीं है कोई फाइनेंशियल बर्डन भी