राजस्थान से देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने सीएम गहलोत से की मांग- पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में रिक्त रहे 1600 पदों पर नियुक्ति देने की मांग, कहा- वर्तमान में उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है, प्रदेश में संकट के इस समय में पुलिस जवानों की कमी महसूस की जा रही है, ऐसे में रिक्त पदों पर नियुक्ति दे दी जाए तो पुलिस विभाग अपने कार्य की अनुपालना और अच्छे से कर सकेगा, विधायक मीना पूर्व में रह चुके है पुलिस महानिदेशक

Img 20200425 211744
Img 20200425 211744

Leave a Reply