‘मंत्री नहीं उठाते फोन’- माकन के सामने आया पार्टी पदाधिकारियों का दर्द, बोले- ‘हमारी सरकार में हमारे ही नहीं हो रहे काम’: पीसीसी में माकन के सामने पदाधिकारियों ने दर्द किया बयां, माकन के सामने कई पदाधिकारियों ने खुलकर मंत्रियों की मनमानी और पदाधिकारियों की उपेक्षा की दी जानकारी, विधानसभा चुनाव हारे हुए उम्मीदवारों के काम नहीं होने, मंत्रियों के फोन नहीं उठाने और बीजेपी के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां देने पर उठाए सवाल, पायलट समर्थक राजेंद्र चौधरी और वेद सोलंकी ने कहा- ‘जिन 100 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं हारे हुए, उनसे चर्चा किए बिना फीडबैक कैसे हुआ पूरा, उनकी भी लेनी चाहिए राय, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को अजय माकन ने फीडबैक की बात सार्वजनिक करने पर टोकते हुए कहा कि इस मुद्दे पर हमारी व्यक्तिगत हुई थी बात, आपने बाहर जाकर उसे कर दिया सार्वजनिक, पीसीसी उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की कोरोना काल में फोन नहीं उठाने को लेकर की शिकायत, चौधरी ने कहा- बाद में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को बताई दिक्कत, उनके हस्तक्षेप से बदला प्रावधान, नहीं तो हमारी पार्टी की भद्द पिटनी थी तय, प्रदेश सचिव महेंद्र गुर्जर और शोभा सोलंकी ने कांग्रेस का राज होने के बावजूद काम नहीं होने पर उठाए सवाल, नसीराबाद से विधायक रह चुके महेंद्र गुर्जर ने कहा- ‘हमारे कहने से सरकार में नहीं हो रहे हैं कोई काम’, प्रदेश सचिव शोभा सोलंकी ने कहा- ‘हमारे कहने से नहीं हो रहे हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग, विकास के कामों में भी हमारी नहीं मानी जाती है बात’, एक पदाधिकारी ने सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट करने की रखी मांग, इस पर अजय माकन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा- ‘राज्य सरकार के पास राजस्व का नहीं है कोई जरिया’ हमारी मांग है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए’, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा- ‘हम पदाधिकारी ग्राउंड पर असहाय करते हैं महसूस, प्रदेश पदाधिकारी तो बना दिए, लेकिन न जिलाध्यक्ष बनाए और न ब्लॉक अध्यक्ष, इससे संगठन का काम पड़ा है ठप’,