REET धांधली पर मंत्री सुभाष गर्ग का बड़ा बयान- रत्तीभर भी आरोप सिद्ध होता है तो दे दूंगा इस्तीफा: REET पेपर लीक मामले में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का आया बड़ा बयान, REET धांधली में आरोपों में घिरे गर्ग ने कहा- ‘001 पर्सेंट भी आरोप साबित हो जाए तो मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा, कुछ शिक्षकों की वजह से REET प्रकरण में होना पड़ा शर्मसार’, भाजपा और खास तौर पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा है मंत्री सुभाष गर्ग पर हमलावर, राजीव गांधी स्टडी सर्किल का नाम जांच में आने के बाद विपक्ष के निशाने पर आए गर्ग, वहीं जब आज मंत्री सुभाष गर्ग पहुंचे भरतपुर तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काफिले के सामने किया प्रदर्शन, मंत्री की कार के सामने लेट गए ABVP कार्यकर्ता, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में, इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा ने भरतपुर में मंत्री गर्ग के घर के आस-पास और उनके होर्डिंग्स के नीचे रीट प्रकरण को लेकर लगाए थे पोस्टर, इन पर लिखा था कि, ‘रीट पेपर के लिए यहां करें संपर्क, राजीव गांधी स्टडी सर्किल’ मामला सामने आने के बाद निकाय अधिकारियों की ओर से इन पोस्टर को हटवाया गया, भाजयुमो ने इन पोस्टर को शहर में लगाने की ली थी जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES